UP News: उत्तर प्रदेश में अब आरएलडी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के साथ आने का फैसला कर लिया है. आगामी राज्यसभा चुनाव के वोटिंग में समाजवादी पार्टी गठबंधन को जयंत चौधरी की वजह से घाटा भी हो सकता है. लेकिन दूसरी ओर जयंत चौधरी ने बीजेपी गठबंधन के साथ आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. आरएलडी प्रमुख अब एनडीए के समीकरण को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.
दरअसल, पश्चिमी यूपी में जाट और मुसलमान समीकरण बनाए करने की तैयारी आरएलडी के ओर से हो रही है. सूत्रों की माने तो यूपी में योगी सरकार का राज्यसभा चुनाव से पहले ही मंत्रीमडल विस्तार होगा. इस विस्तार के दौरान आरएलडी से एक या दो विधायक मंत्री बन सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि जयंत चौधरी के कोटे से एक मुस्लिम मंत्री भी बनाया जा सकता है.
माफिया अतीक अहमद के परिवार की मदद करने वाले पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई, लिया ये एक्शन
जाट वोट बीजेपी के साथ
जयंत चौधरी अब पश्चिमी यूपी मे 'मोदी (M) योगी (Y)' समीकरण को दुरुस्त करने के लिए हर दांव आजमा रहे हैं. हालांकि पहले से उनके वोटर्स बीजेपी के ओर आ चुके हैं. इस इलाके में बीते चुनावों के दौरान जाट वोट बीजेपी को मिलते रहा है. इस बार फिर से ये वोट बीजेपी को ही मिलने की पूरी संभावना है.
लेकिन आरएलडी प्रमुख इस इलाके में अखिलेश यादव के MY समीकरण को धवस्त करना चाहते हैं. इसके लिए मुस्लिम मंत्री बनाने का प्रस्ताव उनकी पार्टी के ओर से रखे जाने की संभावना है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राज्य में मंत्रीमंडल विस्तार कब होगा. लेकिन सूत्रों की माने तो राज्यसभा चुनाव से पहले मंत्रीमंडल विस्तार होने की संभावना है.
बता दें कि जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन में लड़ा था. लेकिन अब दोनों ही पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के साथ आ चुकी है. गठबंधन में नए दलों के आने के बाद से ही राज्य में मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें हैं.