UP News: केंद्र सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है, जिस पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल जीत लिया. वहीं इसके बाद उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्म है, क्योंकि माना जा रहा है कि रालोद का बीजेपी गठबंधन लगभग तय हो गया है. बस अब ऑफिशियल एलान होना बाकी है. वहीं अब जयंत चौधरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो 2022 का है.


रालोद मुखिया जयंत चौधरी का यह बयान यूपी के 2022 विधानसभा चुनाव का है, जिसमें बीजेपी के ऑफर पर जयंत चौधरी ने जवाब देते हुए कहा था कि, "मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊंगा." इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि मैंने सोच समझकर फैसला लिया है. हालांकि अब फिर से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



बता दें कि इस समय यूपी में रालोद-सपा का एक साथ गठबंधन है, लेकिन अब यह गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद जब जयंत चौधरी से एनडीए में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "कोई कसर रहती है. आज मैं किस मुंह से इंकार करूं." अब जयंत चौधरी का यह संदेश संकेत दे रहा है कि वह यूपी की राजनीति में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. रालोद मुखिया जयंत चौधरी की पश्चिमी यूपी में अच्छी पकड़ है और किसानों में भी उनका खास वोट बैंक है.


इसके साथ ही RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "ये बहुत बड़ा दिन है, मेरे लिए भावुक और यादगार पल है. मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं." वहीं भारत सरकार द्वारा उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मिठाइयां बांटीं.


बीजेपी को रास नहीं आएगा जयंत चौधरी का ये फैसला! विपक्ष के आरोपों पर बोले- 'इसे भूल जाना चाहिए'