UP Politics: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की संभावनाओं को खारिज करते हुए इसे “भ्रष्टाचारी परिवार क्लब” कहा और दावा किया कि वे कोई भी रणनीति अपना लें उत्तर प्रदेश में अस्सी की अस्सी सीट BJP ही जीतेगी.


इस सवाल पर कि अगले चुनाव के मददेनजर BJP अपने सहयोगियों की संख्या बढ़ा रही है और उत्तर प्रदेश के एक और दल राष्ट्रीय लोकदल के राजग में शामिल होने की अटकलें हैं, के जवाब में मौर्य ने कहा ''देश में और उत्तर प्रदेश में BJP अपने दम पर भी बहुमत में हैं, लेकिन जो उसके गठबंधन का हिस्सा हैं वे उसकी सरकार का भी हिस्सा हैं.''


रालोद का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “जो भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का हिस्सा बनने का इच्छुक होगा राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में उसे हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करनी पड़ेगी. अगर राष्ट्रीय नेतृत्व उसे राजग का हिस्सा बनाना उचित समझेगा तो उन्हें बनायेगा.“ मौर्य ने कहा, ''BJP के गठबंधन में आने के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं, लेकिन यह निर्णय केशव मौर्य का नहीं हो सकता, यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व का है.''


BrahMos Missile: अब लखनऊ में भी बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा एलान


'यूपीए के इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं'
I.N.D.I.A गठबंधन पर मौर्य ने कहा, “यूपीए के इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, ये कब बिखर जाएगा कह नहीं सकते. वहां एक दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और रोज उनके उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है…और ये जो पर्यटन करते हैं पटना, बेंगलुरू, मुंबई.. मैं ये मानता हूं इसे जनता गंभीरता से नहीं लेती.''


मौर्य से पूछा गया था कि विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' की चुनौती कितनी गंभीर होगी अगर अगले लोकसभा चुनाव में वह BJP के प्रत्याशी के खिलाफ अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम करते हैं तो.


BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा, “वे सबकुछ कर लें. एक गठबंधन बना लें, एक प्रत्याशी उतार लें, एक चुनाव चिन्ह ले लें और एक ध्वज को लेकर आ जाएं, लेकिन तब भी अस्सी की अस्सी सीटें यूपी की (हम) जीतेंगे.''


BJP नेता ने याद दिलाया कि 2019 में जब समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस और अन्य ने 'एक साथ चुनाव लड़ा था' तो उनकी पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में 51 प्रतिशत वोट मिले थे. मौर्य ने कहा, ''कांग्रेस सहित जो विपक्षी गठबंधन है उसके पास कोई मुद्दा नहीं है, वह नेता विहीन है.''