Jayant Chaudhary News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की वकालत की, जिस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बालियान के इस बयान का जहां बीजेपी में ही विरोध देखने को मिला तो वहीं कई राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन भी किया है. इस बीच अब राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का बयान भी सामने आया है.
पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल का खासा प्रभाव हैं, रविवार को मेरठ पहुंचे आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर संजीव बालियान के बयान पर निशाना साधा और कहा कि, इसे लेकर पब्लिक की पंचायत न करके, पहले घर में पंचायत करें कि क्या करना है, सरकार इनकी है.. जनप्रतिनिधि इनके हैं, यही बात कहकर जीतकर आए, 10 साल बाद हिसाब नहीं देना चाह रहे हैं.
जयंत चौधरी ने उठाए सवाल
जयंत चौधरी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों से भी सवाल पूछो, क्या राजस्थान में बीजेपी उनको सीट देगी, दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में शामिल हैं, क्या उन्हें भी बीजेपी स्पेस देगी. जयंत बोले, मेरठ उत्तर भारत के खेल जगत की राजधानी बनेगी. खेलों के लिए अपनी 100 प्रतिशत सांसद निधि दूंगा. जयंत चौधरी मेरठ में शॉटपुर में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली किरण बालियान को सम्मानित करने पहुंचे थे.
दरअसल केद्रींय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य और मेरठ को इसकी राजधानी बनाने का समर्थन किया था, ये बात उन्होंने उस वक्त कही थी जब वो यहां एक जाट सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी की जनसंख्या आठ करोड़ है और यहां से हाईकोर्ट की दूरी 750 किमी दूर है. बालियान की इस मांग का बीजेपी नेता संगीत सोम ने ये कहकर विरोध किया अगर ऐसा हुआ तो यहां एक समुदाय की संख्या का वर्चस्व हो जाएगा. दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने तो यूपी को चार भागों में बांट देने की वकालत कर दी थी.