UP Politics: 2024 की तैयारियों को धार देने में जुटे जयंत चौधरी, योगी सरकार को घेरने के लिए बनाया प्लान
UP Politics: पश्चिमी यूपी में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपनी रणनीति को धार देने शुरू कर दिया है. जयंत किसानों के मु्द्दों को गरमाकर योगी सरकार को घेरेने का प्लान बना रहे हैं.
Jayant Chaudhary News: दिल्ली में 'इंडिया गठबंधन' की चौथी बैठक के बाद विपक्षी दल अपनी राजनीति को धार देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी यूपी में किसानों की राजनीति करने वाली राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कमर कस ली है. रालोद अब एक बार फिर से किसानों के मुद्दों को लेकर ज़मीन पर उतरने की तैयारी कर रही है. 26 दिसंबर को रालोद लखनऊ में एक बड़ा प्रदर्शन करेगी, जिसमें जयंत चौधरी भी शामिल होंगे और वो ख़ुद इस प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल का पश्चिमी यूपी और पंजाब के इलाकों में ख़ासा प्रभाव हैं, यहां के किसान गन्ना मूल्य का भुगतान और इनका समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. रालोद 26 दिसंबर को यूपी विधानसभा को घेरने जा रही है. रालोद ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है, पार्टी का कहना है कि यूपी सरकार ने अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है. जिसके चलते गन्ना किसान अपने गन्ने की कीमत जाने बिना ही उसकी आपूर्ति करने के लिए मजबूर हैं. जो इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है.
गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग
रालोद महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि हरियाणा ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और पंजाब सरकार ने 391 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य घोषित कर दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश में पिछले घोषित मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल पर ही अब भी मिलों में गन्ने की आपूर्ति की जा रही है. इसके सात ही पार्टी ने स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिश के आधार गन्ना मूल्य का निर्धारण करने की मांग की है.
26 दिसंबर को विधानसभा का घेराव
रालोद की मांग है कि सरकार 23 दिसंबर तक गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ाए और अगर 23 तक ये मूल्य नही बढ़े तो रालोद किसान पंचायत करेगी. 26 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. किसानों के साथ प्रदेश में लगातार अन्याय हो रहा है. ना ही गन्ने का रेट बढ़ा है, ना ही बकाया का भुगतान हो रहा है. रालोद ने कहा, जनता से किए वादों को भाजपा ने पूरा नहीं किया और भाजपा को बेनकाब करने का काम अब राष्ट्रीय लोक दल करेगी.