युवा पंचायत में Agnipath Scheme पर जयंत चौधरी का हल्लाबोल, कहा- 'या तो योजना खत्म होगी या सरकार बदलेगी'
मुजफ्फरनगर में युवा पंचायत में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें युवाओं की शादी की चिंता सता रही है.
Agnipath News: राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के नेता जयंती चौधरी (Jayant Chowdhary) मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में युवा पंचायत में हिंस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "या तो यह योजना खत्म होगी या फिर सरकार बदलेगी." जयंत ने कहा कि उन्हें युवाओं की शादी की चिंता सता रही है.
5 साल करते तो देनी पड़ती ग्रैच्युटी - जयंत
जयंत चौधरी ने युवाओं से कहा, ' जब आप लड़की देखने जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास नौकरी है या नहीं. आप बताएंगे कि आप रिटायर हो चुके हैं. मेरी तो हो गई है, मुझे आपकी चिंता है.' उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार साल का फॉर्मूला कहां से आया? जयंत ने कहा कि 15 साल के कार्यकाल को घटाकर 4 साल कर दिया गया क्योंकि अगर 5 साल करते तो ग्रैच्युटी देनी पड़ती. उन्होंने कहा कि देश में नई नौकरियां नहीं आ रही. सरकारी विभागों के हालत खराब हैं.
झूठे लोगों से मुकाबला- जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने युवा पंचायत में कहा कि किसान आंदोलन में असल गोरिल्ला युद्ध नौजवानों ने लड़ा. युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. हमारा मुकाबला झूठे लोगों से है. उन्होंने कहा, 'कटौती करनी है तो सुरक्षा में करो, न तो चौधरी साहब (अजीत सिंह) ने सुरक्षा रखी और न मैं रखता हूं. आप फौजी की पेंशन काटेंगे तो फौजी का मनोबल गिरेगा. युवा अग्निवीर नहीं बल्कि अभिमन्यु बन जाएंगे.' जंयत चौधरी ने कहा कि अभी तो शांति से पंचायत की जा रही है. आगे या तो योजना खत्म होगी या सरकार बदलेगी.
ये भी पढ़ें -
Ayodhya Crime News: हनुमान मंदिर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस