UP News: शामली (Shamli) में बुलडोजर चलने के दौरान बुजुर्ग किसान की मौत (Farmer's Death) के बाद राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lokdal) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जयंत शामली के बहावड़ी गांव पहुंचे जहां दो दिन पहले राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने आई थी. आरोप है कि इस दौरान पुलिस की टीम और राजस्व विभाग की कार्रवाई के कारण 94 वर्षीय बुजुर्ग किसान हरदन सिंह की मौत हो गई. 


'दमनकारी नीति अपनाकर क्रूरता कर रही सरकार'


पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान जयंत चौधरी ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर गई है. उन्होंने कहा, 'यह बहुत दर्दनाक घटना है. अहंकारी सरकार दमनकारी नीति अपनाकर क्रूरता का परिचय दे रही है. बिना नोटिस दिए ही बुलडोजर भेजे जा रहे हैं. लखनऊ में भी बुलडोजर तोड़फोड़ कर रहे हैं और बड़ी बात यह है कि यहां एक 94 साल के किसान की मौत हो गई जिनकी समाज में अच्छी छवि थी.' जयंत ने कहा कि पीड़ित परिवार की जो भी मांग है वह उसका समर्थन करते हैं. 


Mathura: वृंदावन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी, श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कही बड़ी बात


प्रयागराज की घटना पर भी बरसे


उधर, उन्होंने प्रयागराज में हिंसा के आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि प्रयागराज में जिस मकान पर कार्रवाई हुई है वह किसी और के नाम पर है. जयंत ने पूछा, 'अगर कोई बड़ा अपराधी भी हो तो क्या आप उसका मकान ढहा देंगे. उसके खिलाफ कानून की धारा के तहत कार्रवाई हो सकती है. मकान में परिवार रहता है. उन्होंने क्या गलत किया था?'


ये भी पढ़ें -


100 Days of Yogi Government 2.0: सीएम योगी बोले- विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया, उपचुनाव में जीत पर कही ये बात