रामपुर,एबीपी गंगा। रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा का आजम खां पर हमलावर रुख बरकरार है। यही नहीं वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी खासा नाराज दिखीं। एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर से संक्षिप्त बताचीत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।


आजम के समर्थन में मायावती द्वारा अपील किये जाने को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि मुझे बहुत निराशा हुई। उन्होंने कहा कि मायावती खुद एक महिला हैं और वे महिलाओं के सम्मान की बात नहीं करतीं। जयाप्रदा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो एक ऐसे शख्स के साथ हैं जो महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा बोलता है। साथ ही ये भी कहा कि आजम ने मायावती पर भी हमला बोला था।


अखिलेश पर बरसीं जयाप्रदा


जयाप्रदा ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने उन्हें कभी भी सम्मान नहीं दिया। जयाप्रदा ने कहा कि अखिलेश को सिर्फ सत्ता चाहिए। 2009 में भी मेरे ऊपर अत्याचार हुआ था, लेकिन किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया। आजम खां ने नूरबानो को जिताने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि आजम खां के बयान के बाद जयाप्रदा लगातार हमला कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहें, मेरे साथ यहां की जनता है। देश आजम को माफ नहीं करेगा। चुनाव में लोग आजम को हराएंगे।


बेहद नाराज दिख रहीं जयाप्रदा ने कहा कि मैं आजम का गुरूर तोड़ने आई हूं। यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीन पर कब्जा किया। मैं किसानों को न्याय दिलाने आई हूं।


यहां देखें, रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा का EXCLUSIVE इंटरव्यू