Azam Khan News: आजम खान के रिसॉर्ट पर JCB चली, सरकारी जमीन पर किया था अवैध कब्जा
UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. जेल में बंद सपा नेता की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.
Rampur News: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मंत्री आजम खान के अवैध रिसॉर्ट पर एक बार फिर से एक्शन हुआ है. अवैध कब्जा कर बनाए गए हमसफर रिसॉर्ट पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलाई है.
सपा नेता आजम खान के अवैध रिसॉर्ट पर जेसीबी से बाउंड्री वॉल को धवस्तीकरण शुरू किया. इसके बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट के अन्य हिस्सों पर कार्रवाई की. सरकारी गढ़ों की जमीन पर अवैध कब्जों का मामला सामने आया था. आजम खान के जिस अवैध हमसफर रिसॉर्ट पर कार्रवाई हुई है बताया जा रहा है कि वह उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला के नाम पर है.
दरअसल, अवैध रूप से बने इस रिसॉर्ट का मामला बीते दिनों सामने आया था. तब बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने एसडीएम सदर को सरकारी गधों की जमीन को खाली करने के लिए पत्र लिखा था. इसके बाद प्रशासन के ओर से उसपर कार्रवाई की गई. अब जाकर आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है.
रायबरेली पहुंच कर राहुल गांधी चले मां सोनिया गांधी की राह, निभाई सालों पुरानी परंपरा
डूंगरपुर बस्ती मामले मिली थी राहत
इससे पहले बीते दिनों आजम खान को डूंगरपुर बस्ती मामले राहत मिल गई थी. तब रामपुर कोर्ट ने आजम खान समेत इस मामले में 7 अन्य आरोपियो को बरी कर दिया था. रामपुर कोर्ट ने डुंगरपुर बस्ती मामले में आजम खान समेत फसाहत खान शानू, शाहजेब खान, बरकत अली ठेकेदार, इमरान, इकराम, परवेज और फिरोज सभी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.
फसाहत खान शानू और शाहजेब खान साल 2022 में आजम खान का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बता दें कि साल 2019 में डूंगरपुर बस्ती मामले में पुलिस थाने में 13 मुक़दमे दर्ज कराए गए थे. इस बस्ती में रहने वाले लोगों ने आजम खान के खिलाफ डूंगरपुर बस्ती खाली कराने के इरादे से यहां के लोगों से लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी का आरोप लगाया था.