UP News: राहुल गांधी और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के चेहरा बनाये जाने के विवादों से घिरे INDIA महागठबंधन की कल मुंबई मे बैठक होने वाली है.  विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA की बैठक से ठीक एक दिन पहले INDIA गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा और संयोजक बनाए जाने की मांग जनता दल यूनाइटेड ने उठायी है. उत्तर प्रदेश के बलिया में यूपी जेडीयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने आज एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बीजेपी का चेहरा जैसे मोदी है उसी तरह india गठबंधन में नीतीश कुमार का चेहरा प्रधानमंत्री का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश जी हिंदुस्तान के सबसे बड़े लीडर व अनुभवी  है. विपक्षी एकता महागठबंधन के सूत्रधार है. जहां तक हम समझते है कि नीतीश जी को प्रधानमत्री का चेहरा और हिंदुस्तान का संयोजक नियुक्त करना चाहिए, ताकि बीजेपी का सफाया और विदाई की जा सके.


अवलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने ही विपक्षी एकता की शुरुआत भी की थी. उनकी छवि बहुत साफ सुथरी है उनका चेहरा बेदाग है और वह जो कहते हैं वह करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन के सारे नेताओं सभी दलों वो सम्मान भी देंगे. अवलेश सिंह ने कहा कि मोदी और बीजेपी को विदा करने के लिए नीतीश जी का चेहरा सबसे बेहतर है. हम उम्मीद करते है कि गठबंधन के लोगों को उनका चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए और उनको संयोजक भी नियुक्त करना चाहिए.


INDIA महागठबंधन से घबराकर मोदी सरकार ने घटाए गैस सिलेंडर के दाम- जेडीयू


यूपी जेडीयू के उपाध्यक्ष ने यहां तक कह डाला कि 1998 से लेकर अभी तक जिस एनडीए की कभी बैठक नही हुई थी. लेकिन हमारी पहली बैठक पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरु में होने और 26 पार्टियों के गठबंधन से घबरा कर बीजेपी ने आनन-फानन में तुरंत एनडीए की बैठक बुलाई. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अब तीसरी बैठक से बौखलाई हुई है, उसको घबराहट हो गयी है और अंदर से डरी हुई है. अवलेश सिंह ने दावा किया कि बीजेपी सरकार इसके चलते गैस का दाम में दो सौ रुपये का छूट देकर हिंदुस्तान की जनता के साथ छल कर रही है. आप देखेंगे कि मुंबई की बैठक के बाद चार सौ रुपया गैस सिलेंडर के दाम की घोषणा करेगी.


बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि INDIA महागठबंधन में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा होना चाहिए. बघेल के इस बयान से विवाद पैदा हो गया. इसके बाद जेडीयू की तरफ से भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने के लिए जेडीयू से भी मांग उठने लगी है.


ये भी पढ़ें:


UP News: शामली में दो दिन से लापता मासूम बच्चों के शव भट्टे के पास मिले, जांच में जुटी पुलिस