JDU Entry in UP Politics: बिहार की सत्ताधारी राजनीतिक दल जनता दल यूनाइडेट ने अब उत्तर प्रदेश की सियासत में एंट्री की तैयारी कर ली है. सीएम नीतीश कुमार ने यूपी में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद उन्होंने आगे की रणनीति में काम करना शुरू कर दिया है.
शनिवार को लखनऊ में यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और तमाम पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने यूपी में पार्टी के संगठन को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि बिना संगठन को मजबूत किए पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती है. इसलिए पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों को साथ मिलकर इसके लिए आगे मिलकर काम करना होगा.
यूपी में पार्टी को मजबूत करने की तैयारी
श्रवण कुमार ने लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ दिनभर बैठक की. इस दौरान इस बात को लेकर चर्चा की गई कि प्रदेश में पार्टी को आगे कैसे बढ़ाना है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगे की रुपरेखा भी बताई. इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी पार्टी के साथ हर वर्ग और समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं. जिससे जेडीयू का जनाधार प्रदेश में बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना होगा. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश में भी जेडीयू मज़बूत हो सकती है. हमें यूपी में पार्टी की ज़मीन तैयार करनी होगा. उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव में समय है. ऐसे में अभी से पार्टी को काम पर जुटना होगा. ताकि चुनाव तक पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके.
जेडीयू की इस बैठक में जेडीयू युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, कल्पनाथ वर्मा, ममता सिंह, देव कुमार साकेत, आनंद कुमार सिंह, अभिषेक पटेल, सुभाष पाठक, कल्पनाथ वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे.
मायावती पर टिप्पणी विवाद में ओम प्रकाश राजभर बोले- 'BJP एक ऐसी पार्टी है जिसने...'