UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. हालांकि, पार्टी ने अब उम्मीदवारों के नाम में संशोधन किया है. पार्टी ने इस लिस्ट से रमेश चंद उपाध्याय का नाम हटा दिया है, जिन्हें पहले बैरिया से टिकट दिया गया था. बता दें कि रमेश चंद उपाध्याय मालेगांव 2008 बम विस्फोट का आरोपी है.


29 सितंबर 2008 की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर मालेगांव में शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठीक सामने एक बम धमाका हुआ था. यह धमाका LML मोटरसाइकिल में हुआ था. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 101 लोग घायल हुए थे. धमाके के बाद 30 सितंबर 2008 को मालेगांव के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था.



महाराष्ट्र सरकार ने लिया था ये एक्शन


यह मामला आतंक से जुड़ा हुआ था, इसलिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के आदेश के बाद महाराष्ट्र ATS ने इस मामले की जांच अपने पास ली और 21 अक्टूबर 2008 को एफआईआर (FIR) में UAPA और मकोका (MCOCA) की धारा लगाई गई.


20 जनवरी 2009 को ATS ने पहली चार्जशीट की थी दायर


जांच के दौरान 20 जनवरी 2009 को महाराष्ट्र ATS ने मामले में पहली चार्जशीट दायर की थी, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार और तीन लोगों को फरार दिखाया गया था. मामले में ATS ने 21 अप्रैल 2011 को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह


UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव