यूपीः तमाम विरोधों के बीच हुआ जेईई का आगाज, जानिए- क्या कहते हैं परीक्षार्थी
तमाम विरोध के बीच आज से जेईई की शुरुआत हो गई. उधर, एनएसयूआई, आप आदमी पार्टी और सपा ने परीक्षा केंद्रों के बाहर विरोध जताया.
लखनऊ, एबीपी गंगा। तमाम विरोध के बीच आज से जेईई (JEE) की शुरुआत हो गई. राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर कुल 4500 के करीब अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 6 सितंबर तक जेईई (JEE) का रोज़ाना 2-2 शिफ्ट में आयोजन होगा. हालांकि आज पहले दिन की परीक्षा सिर्फ 3 केंद्रों पर हुई. 2 सितंबर से परीक्षा का आयोजन सभी 9 केंद्रों पर होगा.
परीक्षा केंद्रों पर विशेष एहतियात, जिला प्रशासन की नज़र कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर विशेष एहतियात बरती जा रही है. गेट पर एंट्री से लेकर परीक्षा कक्ष तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. गेट पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी केंद्रों पर मास्क रखवाए गए हैं. अगर कोई अभ्यर्थी बिना मास्क है तो गेट पर ही मास्क दिए जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सेक्टर अधिकारी और प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं.
दूर दराज बने परीक्षा केंद्र बने मुसीबत हालांकि दूर दराज इलाकों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक तो कोरोना काल ऊपर से कई परीक्षा केंद्र ऐसी जगह जहां यातायात का कोई सीधा साधन तक नहीं है. कई केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में होने से अभ्यर्थी परेशान रहे. अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का कहना है कि एक तो वैसे ही ये परीक्षा कराने का उचित समय नहीं है, उस पर तमाम विरोध के बाद परीक्षा हो रही है. ऊपर से इंटीरियर क्षेत्रों में केंद्र बनाया जाना और परेशानी का सबब है. सीधे तौर पर अभ्यर्थियों और अभिभावकों की स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ है. अपने भतीजे को परीक्षा दिलाने पहुंचे लालता प्रसाद मिश्र ने कहा कि परीक्षा केंद्र शहर के बीच मे होने चाहिए गांव में नहीं. यहां तक पहुंचना ही मुश्किल है. अभ्यर्थी शिव शक्ति ने कहा कि कोरोना काल में तो कम से कम सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए.
मालूम हो कि जेईई (JEE) और एनईईटी (NEET) के आयोजन के विरोध में लंबे समय से लगातार विरोध चल रहा है. समाजवादी छात्र सभा, एनएसयूआई, आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग सभी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे. कई बार इन लोगों पर लाठीचार्ज भी हुआ लेकिन इन सबके बीच आज से जेईई (JEE) की शुरुआत हो गई.
ये भी पढ़ेंः यूपी: रायबरेली में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, एसएचओ सस्पेंड
यूपीः लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार, 2134 वाहनों का कटा चालान