JEECUP 2022 Counselling Round 5 Result Today: यूपीजेईई काउंसलिंग (UPJEE Counselling 2022) राउंड 5 के नतीजे (UPJEE Counselling 2022 Round 5 Results 2022) आज घोषित किए जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स ने जेईईसीयूपी सीट एलॉटमेंट (JEECUP Seat Allotment Result 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे जारी होने के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग (UP Polytechnic Counselling 2022) सीट एलॉटमेंट के राउंड पांच के नतीजे (UP Polytechnic Counselling Round 5 Results) ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिंल, उत्तर प्रदेश द्वारा आज यानी 01 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को रिलीज होंगे.


इस वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट –


यूपीजेईई काउंसलिंग सीट एलॉटमेंट राउंड 5 के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jeecup.admissions.nic.in राउंड फाइफ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 28 सितंबर को शुरू हुआ था और 30 सितंबर तक चला था.


कब शुरू होगा छटवां राउंड –


काउंसलिंग का सीट एलॉटमेंट का छटवां राउंड 06 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 08 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा. वहीं पांचवें राउंड का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन जिलों के हेल्प सेंटर्स पर 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर 2022 को शाम पांच बजे तक आयोजित होगा.


ऐसे चेक करें काउंसलिंग का पांचवें राउंड का रिजल्ट –



  • जारी होने के बाद काउंसलिंग का पांचवें राउंड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecuadmissions.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Seat allotment result for round 5.

  • इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी कर सकते हैं.

  • अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: इस तारीख को जारी होगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां देखें यूजी एडमिशन का पूरा शेड्यूल


DU Admissions 2022: DU ने किया साफ – यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ECA कोटा, जानें क्या है नियम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI