JEECUP 2022 Counselling Round 2 Registration Begins: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) काउंसलिंग के राउंड टू का रजिस्ट्रेशन (JEECUP 2022 Counselling 2022 Registration) शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो जेईईसीयूपी काउंसलिंग के दूसरे राउंड (JEECUP 2022 Counselling Round 2) के लिए खुद को रजिस्टर कराना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jeecup.admissions.nic.in यहां से कैंडिडेट्स सेकेंड राउंड (JEECUP 2022 Counselling Round 2 Registration) के लिए आवेदन कर सकते हैं.


इस तारीख के पहले करें अप्लाई –


ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक यूपी की काउंसलिंग के सेंकेड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सिंतबर से शुरू हो गए हैं. इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2022 है. यानी केवल कल तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड.


इस तारीख तक आएंगे नतीजे –


आवेदन के समय कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी, च्वॉइस फिलिंग करानी होगी और काउंसलिंग प्रॉसेस के दौरान सीट लॉक भी करनी होगी. जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड टू के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर 14 सितंबर 2022 के दिन उपलब्ध होंगे. सीट को फ्रीज या फ्लोट करने का ऑप्शन चुनने का विकल्प 15 से 17 सितंबर 2022 के बीच मिलेगा. इसी बीच डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी होगा.


ऐसे करें सेकेंड राउंड के लिए अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर Activity Board पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा, ‘Fresh Registration and Choice Filling of Round 2 for JEECUP Counselling ’ इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करने से जो विंडो खुले उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • अब राउंड टू काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए जो भी जरूरी डिटेल्स हों, वो डालें.

  • अब च्वॉइसेस भरें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • अब पेज को डाउनलोड कर लें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.


रजिस्ट्रेशन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


BPSC Recruitment 2022: बिहार हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों के लिए फिर से शुरू हुए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई


UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल में निकले 1200 से अधिक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, पढ़ें नया शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI