UPJEE 2022 Exam Postponed By JEECUP: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination For Polytechnic) 2022) परीक्षा अब अपने तय समय पर नहीं होगी. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ((Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) ने यूपीजेईई परीक्षा स्थगित कर दी है. इस बारे में डिटेल्स जानने के लिए कैंडिडेट्स यूपीजेईई (JEECUP UPJEE 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, यूपी की उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - jeecup.admissions.nic.in


क्या लिखा है नोटिस में –


जेईईसीयूपी (JEECUP) द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यूपीजेईई (UPJEE 2022) परीक्षा स्थगित की गई है. ये नोटिस कहता है, ‘जेईईसीयूपी (पॉलिटेक्निक) 2022 की ऑनलाइन सीबीटी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.’


इन तारीखों पर होनी थी परीक्षा –


यूपीजेईई परीक्षा का आयोजन 06 से 10 जून 2022 के मध्य होना था. उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल को इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी.


बता दें कि यूपीजेईई (पी) एक स्टेट लेवल परीक्षा है जिसके माध्यम से गवर्नमेंट और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस में कैंडिडेट्स एडमिशन लेते हैं. ये परीक्षा खास उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है.


आधिकारिक वेबसाइट पर देखें डिटेल्स –


इस परीक्षा और परीक्षा तारीखों के आगे बढ़ने के विषय में कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारियां पा सकते हैं. ये भी जान लें कि अभी नई परीक्षा तारीखें घोषित नहीं हुई हैं पर कुछ ही समय में डेट्स साफ कर दी जाएंगी. अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें:


UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर जारी की चेतावनी, इस मुद्दे पर किया छात्रों और अभिभावकों को सावधान 


Barkatullah University Bharti 2022: भोपाल बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25 विभागों में भरे जाएंगे 200 से अधिक पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI