Jewar Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. यह हवाई अड्डा अगले 3 साल में बनकर तैयार होगा. बनने के बाद यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. इसके पहले चरण में हर साल 1 करोड़ 20 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की किस सरकार ने देखा था, नोएडा में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने का सपना.


राजनाथ सिंह की सरकार ने देखा था जेवर एयरपोर्ट का सपना


साल 2001 में जब उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही थी. उसी सरकार में नोएडा में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने का विचार आया था. राजनाथ सिंह की सरकार ने केंद्र सरकार को जेवर में ग्रीनफिल्ड ताज इंटरनेशनल एंड एविएशन हब (टीआईएएच) बनाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन 2003 में आई मुलायम सिंह यादव की सरकार ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया. 


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- जेवर के किसानों को क्यों नहीं मिला मुआवजा


साल 2007 के विधानसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी ने मायावती के नेतृत्व में बहुमत वाली सरकार बनाई. मुख्यमंत्री मायावती ने इस प्रस्ताव को फिर केंद्र सरकार को भेजा. लेकिन उस समय केंद्र में चल रही कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने उनके प्रस्ताव रद्द कर दिया. केंद्र सरकार का कहना था कि यह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 150 किमी के दायरे में है.   


कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने नहीं दी थी मंजूरी


यूपीए सरकार के रुख के बाद अगले 2 साल तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई. साल 2012 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी. लेकिन इस हवाई अड्डे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में टकराव जारी रहा. इस पर अखिलेश यादव की सरकार ने इस परियोजना को आगरा शिफ्ट करने का फैसला किया. लेकिन वायु सेना और रक्षा मंत्रालय ने उनके प्रस्ताव पर आपत्ति जता दी. अखिलेश यादव की सरकार इस परियोजना को मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई भी शिफ्ट करने को तैयार थी.  


बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई. योगी सरकार ने अगस्त 2017 में जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव का टेक्निकल विश्लेषण फिर शुरू करवाया. योगी सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. 
 
इस तरह जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के सपने को साकार होने में 20 साल का समय लगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश ने 6 मुख्यमंत्रियों और 3 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा. राजनाथ सिंह, मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे. 


Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के रनवे का यह मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीर