प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसे पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बीजेपी के लिए विकास महत्वपूर्ण है, जो लोग विकास नहीं कर पाएं उनके लिए जाति-धर्म महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री की बनाई सड़कों पर घूम रहे हैं विपक्ष के नेता
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में मौजूद संजीव बालियान ने कहा कि बीजेपी के लिए विकास महत्वपूर्ण है, जो लोग विकास नहीं कर पाएं उनके लिए जाति-धर्म महत्वपूर्ण है. समाजवादी पार्टी की 2012-17 की सरकार में कोई उपलब्धि नहीं दिखती. जिन सड़कों पर विपक्ष के नेता घूम रहे हैं वो प्रधानमंत्री की की बनाई हुई हैं.
संजीव बालियान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद हैं. यह इलाका पश्चिम उत्तर प्रदेश में आता है. इस इलाके में बीजेपी सरकार को लेकर काफी नाराजगी है. इस इलाके में किसान आंदोलन का काफी प्रभाव है. लेकिन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा और जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद बीजेपी को उम्मीद है कि इससे किसानों की नाराजगी कम होगी.
समाजवादी पार्टी बीजेपी पर क्या आरोप लगाती है
उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था. बीजेपी का दावा है कि इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में किया था. वहीं सपा का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास उसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 2017 में किया था. और उस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव उसके मुख्यमंत्री थे. सपा का कहना है कि एक्सप्रेस वे का प्रोजेक्ट उसकी सरकार ने तैयार करवाया था.
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में कई योजनाओं को अपना बताया है. पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई बार यह कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके विकास कार्यों का फीता काट रहे हैं. योगी सरकार को उन कामों को जनता को बताना चाहिए, जिसका शिलान्यास बीजेपी की सरकार में हुआ हो.
UP Election 2022: लखनऊ में बोले अखिलेश- जेवर एयरपोर्ट बनाकर बेच देंगे बीजेपी वाले