Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लगभग पूरा काम हो चुका है. अक्टूबर 2024 से ही इसे शुरु किया जा सकता है. वहीं एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी और एयरकार्गों सुविधाओं से जोड़ने के लिए एक और महत्वपूर्ण परियोजना शुरु की गई है.यमुना प्राधिकरण ने जेवर खादर और चांदहट स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर एक अलग एयर कार्गो टर्मिनल बनाने की योजना बनाई है. 


इस योजना से एयरपोर्ट से आने-जाने वाला माल बिना किसी रूकावट के देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जा सकेगा. वहीं यह रेलवे लाइन दादरी में बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से भी जुड़ेगी. यह टर्मिनल नोएडा एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग से जोड़ देगा.


परियोजना में 2,400 करोड़ होंगे खर्च
इस पूरे परियोजना को पूरा होने में लगभग 2,400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. वहीं यमुना नदी पर एक रेल पुल बनाने में 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर से रेल गुजारने के लिए 15 करोड़ रुपये का फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा. इस पूरे परियोजना को इलेक्ट्रिक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक सब स्टेशन की स्थापना पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 


जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई -अड्डे की कनेक्टिविटी पूरे दिल्ली-एनसीआर से बनाई जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके लिए रैपिड रेल, मेट्रो,नेशनल हाईवे , एक्सप्रेसवे, पॉड टैक्सी, बस टर्मिनल और रेलवे रूट विकसित किए जा रहे है. इसी क्रम में देश के 2 सबसे बड़े रेलवे रूट दिल्ली-मुंबई रेल रूट और दिल्ली-हावड़ा रेल रुट को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. इस परियोजना पर करीब एक साल पहले ही काम शुरु किया गया था.


एयरपोर्ट में होंगी कई आधुनिक सुविधाएं
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानि जेवर एयरपोर्ट पूरे भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.वहीं जेवर एयरपोर्ट स्टेशन भी अनूठा है. देश में पहली बार ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो पूरी तरह से भूमिगत रहेगा. यह रेलवे स्टेशन जेवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के पैसेंजर टर्मिनल के नीचे बनाया जाएगा. रेलवे स्टेशन और पैसेंजर टर्मिनल के बीच यात्री एलिवेटर, लिफ्ट या सीढ़ियों के जरिए आवागमन कर सकेंगे. यह पूरा कॉम्प्लेक्स वातानुकूलित होगा.


इसी स्टेशन के बराबर में दिल्ली-वाराणसी रैपिड रेल और जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे से जोड़ने वाली रैपिड और मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इस तरह की आधुनिक सुविधा वाला देश का पहला एयरपोर्ट होगा.


ये भी पढ़ें: अब BJP के सहयोगियों की असल परीक्षा, हर पार्टी के रुतबे का होगा टेस्ट