Noida International Airport: जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं. नोएडा में बन रहे इस एशिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट एनसीआर की राह को भी आसान करेगी. दरअसल, इस एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा इसकी जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने ट्वीट कर कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी जोड़ा जाएगा. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर जरूरी जानकारी साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि "आदरणीय प्रधानमंत्री व CM @myogiadityanath महाराज के नेतृत्व में बन रहे 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली और हवाई अड्डे के बीच की यात्रा केवल 21 मिनट में तय की जा सकेगी." 


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ने से दिल्ली एयरपोर्ट से दूरी महज 21 मिनट की हो जाएगी. फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसके लिए डीपीआर तैयार कर रही है.



3300 एकड़ जमीन पर बन रहा है जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट में कुल 5 रनवे होंगे, पहले चरण में यहां 2 रनवे बनेंगे. जबकि दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 5 रनवे कर दिया जाएगा. इस एयरपोर्ट को कुल 3300 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. इसकी लागत 30 हजार करोड़ के करीब आएगी. वहीं यह एयरपोर्ट दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद यूपी भारत का पहला राज्य बन जाएगा जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, सियासी अटकलों का बाजार गर्म


UP Election 2022: चुनावी साल में उत्तर प्रदेश पर खजाना लुटा रही है मोदी और योगी सरकार, जानिए डिटेल्स