Jewar International Airport News: हवाई यात्रा करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 तक हवाई सेवा शुरू हो सकती है. 9 दिसंबर को इंडिगो का विमान सफलता पूर्वक इस एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि सबकुछ अगर ठीक रहा तो 17 अप्रैल 2025 तक इस एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो जायेगी. 


एनआईए के मुताबिक अगर अप्रैल में उड़ान शुरू होती है तो शुरुआत में 60 घरेलू विमान सेवा शुरू होंगी. जिसके लिए इंडिगो और अकासा के साथ अनुबंध भी हो चुका है. घरेलू सेवा में लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, आदि प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होगी. 
वही ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ दो कार्गो सेवा भी शुरू होगी. 


अगर हम एयरपोर्ट के निर्माण की बात करें तो एयरपोर्ट में केवल टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य ही शेष है. सिविल कार्य के बाद आंतरिक साज सज्जा शुरू होगी. 


UP Politics: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा के लिए अयोध्या में बढ़ी मुसीबत, 500 नेताओं से एक साथ छोड़ी पार्टी


सीढ़ियां बनारस के घाट से प्रेरित
सीढ़ियां बनारस के घाट और छत गंगा नदी की लहरों से प्रेरित हैं. प्राचीन वास्तुकला में हवेलियों से प्रेरित प्रांगण और हवादार बनाने के लिए खिडकियों को जालीदार बनाया गया है. एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए पांच सितारा होटल का निर्माण हो रहा है. एयरपोर्ट की बिल्डिंग के अंदर का डिजाइन भी भारतीय संस्कृति को दर्शाता हुआ नजर आयेगा.


हवादार खिड़कियां सुंदर और आकर्षित डिजाइन लोगो को अपनी तरफ़ आकर्षित करने का काम करेंगी. वही वेटिंग रूम में भी पाँच सितारा वाली सुविधाएँ उपलब्ध होगी ताकि देश विदेश से आने वाले यात्रियों को विदेशी फील मिल सके. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दबाव भी काम होगा और यात्रियों का सफ़र भी आसान होगा.


वहीं इस एयरपोर्ट के शुरू होने से नोएडा ग्रेटर नोएडा के अलावा समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से बढ़ेगा साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. इसी लिए इस एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को भी है.