Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से कितने लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए- एविएशन मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia का दावा
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट बन जाने के बाद लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और राष्ट्र के विकास में मदद करेगा
Jewar Airport/ Noida International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर एयरपोर्ट की अधारशीला रखेंगे. इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. वहीं हवाई अड्डे की रणनीतिक स्थिति आसपास के क्षेत्रों - अलीगढ़, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के युवाओं को नौकरी के अवसर देगी.
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ने भी जेवर एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा करार देते हुए बुधवार को कहा कि यह हवाईअड्डा राष्ट्र के विकास में मदद करेगा और रोजगार भी पैदा करेगा.
1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने कहा, "जेवर हवाई अड्डा (ग्रेटर नोएडा में) राष्ट्र के विकास में मदद करेगा. यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. यह 1 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा." यूपी में पिछले 70 साल में सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे लेकिन अब जेवर एयरपोर्ट पिछले 7 साल में यूपी में बनने वाला 10वां एयरपोर्ट होगा. जल्द ही हम राज्य में 17 हवाई अड्डे देखेंगे. पहले, केवल 25 गंतव्यों को कवर किया गया था लेकिन अब 80 गंतव्यों को कवर किया गया है."
जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा
बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में विकसित किया जा रहा है और इसके पूरा हो जाने पर यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. अधिकारियों के अनुसार, इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जिसे चार चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण का निर्माण 36 महीने में पूरा कर लिया जाएगाय हवाईअड्डे के पहले चरण के पूरा होने की क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की होगी.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल में दो दिनों तक बीजेपी विधायकों की बैठक, जानें क्या है मकसद