मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आज जेवर पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले वह कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेंगे. उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ भी मुख्यमंत्री बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे ताकि प्रधानमंत्री की 25 नवंबर को होने वाली जनसभा एक ऐतिहासिक जनसभा बन सके. 


ये सीएम का पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3:45 पर हिंडन एयर बेस पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से जेवर के लिए रवाना होंगे. करीब चार बजकर पांच मिनट पर मुख्यमंत्री जेवर पहुंचेंगे. सबसे पहले वह कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेगे उसके के बाद अधिकारियों, नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगे. शाम पांच बजकर 10 मिनट पर जेवर से हिंडन एयरबेस के लिए रवाना हो होंगे. 


25 नवंबर को पीएम रखेंगे नींव
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखेंगे, जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिस की तैयारी में बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि पिछले एक महीने से लगे हुए हैं. इस जनसभा में लगभग 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है जिसको लेकर तैयारी काफी तेजी से की जा रही हैं. 


दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा
जेवर एयरपोर्ट करीब 6200 हेक्टेयर में बनकर तैयार होगा जिसमें पांच हवाई पट्टियां होंगी. यह एयरपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट मे विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अगर हम सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो एसपीजी की टीम ने 22 नवंबर को ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लिया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिसमें से चार हजार के करीब उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान होंगे बाकी पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे.


400 CCTV कैमरों से होगी निगरानी
इतना ही नही सुरक्षा के लिहाज से जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जाएगी ड्रोन कैमरे से पूरे सभा स्थल पर निगरानी रखी जा रही है साथ ही सभा स्थल पर 400 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे सभा स्थल की हर मूमेंट पर नजर रखी जा सके. इन्हीं सब तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला राज्य बन जाएगा उत्तर प्रदेश, जानिए कितने हवाई अड्डे हैं


यूपी में अब तक बने 800KM एक्सप्रेस-वे, अब 900KM और जोड़ने की तैयारी, जानें- 4 नए एक्सप्रेस-वे की पूरी डिटेल्स