(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नींद की झपकी से होने वाले हादसों में आएगी कमी, टोल प्लाजा पर होगा ये खास इंतजाम
यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express-way) से गुजरने वाले वाहनों के ड्राइवर को टोल प्लाजा पर चाय और पानी पूछा जाएगा ताकि रात के वक्त उन्हें नींद से जगाया जा सके.
Noida News: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express-way) पर आए दिन हो रहे हादसे पर गौतमबुद्ध नगर (Guatambuddha nagar) की ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि ऐसी घटनाएं रात के समय होती हैं जब ड्राइवर नींद की हालत में होते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने अनोखा रास्ता अपनाया है. ट्रैफिक पुलिस रात के वक्त ड्राइवरों को पानी और चाय ऑफर करेंगे ताकि उनकी नींद तोड़ी जा सके और हादसों को टाला जा सके. ट्रैफिक पुलिस और जेवर टोल प्लाजा (Jewar Toll Plaza) ने साथ में मिलकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इस जागरूकता अभियान की शुरुआत ऐसे समय में हुई जब गुरुवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक की थी और अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि अधिकांश घटनाएं रात के समय में होती हैं क्योंकि तब ड्राइवर नींद की हालत में रहते हैं. वहीं, गौतमबुद्ध के डेप्युटी कमिश्नर (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद साहा ने कहा, 'हमने घटनास्थल का जायजा लिया और हमारी जांच में यह सामने आया है कि कार का चालक नींद की अवस्था में था और इसलिए जैसे ही उसके सामने एक ट्रक खड़ी हुई वह ब्रेक नहीं लगा पाया होगा. हमने जेवल टोल प्लाजा के कर्मचारियों से बात की है और जल्द ही ऐसी घटना को रोकने के कदम उठाए जाएंगे.'
डेप्युटी कमिश्नर का कहना है कि वे एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति को मापने के लिए स्पीड रडार का इस्तेमाल किया जाएगा. सर्वेलांस बढ़ाने के लिए रेस्सपॉन्स वीइकल और मोबाइल वैन चलाए जाएंगे. वहीं, जेवर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कहा कि वे ड्राइवर को पानी और चाय ऑफर करेंगे . अगर वे रात में रुकना चाहें तो उनको वाहनों को पार्क करने के लिए अलग से जगह दी जाएगी. ड्राइवर को चाय और पानी रात 12 बजे से देर रात 2-3 बजे तक दिया जाएगा ताकि वे तरोताजा महसूस करें. ड्राइवर को रुकने किए साफ और सुरक्षित जगह दी जाएगी. हालांकि सुबह 5 बजे उन्हें वह जगह खाली करनी होगी.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े हादसे हुए हैं जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा पर बैठक आयोजित की थी जिसमें उन्होंने यह कहा कि अधिकांश सड़क हादसे ओवरस्पीड के कारण होते हैं. उन्होंने साथ ही संबंधित अधिकारियों और प्राधिकरणों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे जिसमें जागरूकता अभियान भी शामिल है.
UP Politics: मंत्री जयवीर सिंह का दावा- 2024 में BSP की तरह समाप्त हो जाएगी सपा