Kanpur Jewelry Missing from Bank Locker: कानपुर (Kanpur) महानगर में बैंक लॉकर (Bank Locker) में रखा सामान लापता हो जा रहा है. एक-दो नहीं तीन-तीन बैंक ग्राहकों के लॉकर में कई सालों से रखा गया सामान गायब हो गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब पिछले 22 दिनों में एक-एक करके तीनों बैंक ग्राहक अपने बैंक लॉकर में रखे सामान को चेक करने पहुंचे. लेकिन, जैसे ही उन्होंने लॉकर खोले उनके होश उड़ गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
दरअसल, कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की कराची खाना शाखा के एक लॉकर से 20 लाख रुपए के जेवरात गायब हो गए हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब ग्राहक सोमवार को लॉकर चेक करने पहुंचा. इससे पहले पिछले 22 दिनों में इसी बैंक की शाखा के 2 ग्राहको से ₹30 लाख और ₹20 लाख के जेवर गायब हो चुके हैं. फीलखाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्राहकों ने किया हंगामा
हड़कंप मचने के बाद बैंक प्रबंधन ने शाखा मैनेजर रामप्रसाद और लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय को हटा दिया है. बड़े बड़े अधिकारी मुख्यालय से मामले को देखने के लिए बैंक भेजे जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है. बैंक प्रबंधन ने आग्रह किया है कि सभी ग्राहक बैंक आकर अपने लॉकर वीडियोग्राफी के साथ चेक कर लें. इस दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राहकों ने हंगामा कर दिया.
बैंक ने ग्रहकों से की ये अपील
दरअसल, कोहना रानीघाट निवासी देवकी नंदन पोद्दार और उनकी पत्नी शकुंतला का सेंट्रल बैंक की कराची खाना शाखा में जॉइंट अकाउंट है. बैंक में ही उन्होंने 511 नंबर लॉकर भी लिया था. दंपति की मानें तो लॉकर में करीब ₹30 लाख के जेवरात रखे थे. आखिरी बार फरवरी 2020 में लॉकर चेक किया था तब जेवरात रखे हुए मिले थे. इसके बाद सोमवार को दंपत्ति ने बैंक पहुंचकर लॉकर खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला बाद में लॉकर कंपनी के कर्मचारी की मदद से लॉकर खोला गया. इसमें एक भी जेवरात नहीं मिला. इससे पहले 14 मार्च को इसी बैंक की शाखा के लॉकर से मंजू भट्टाचार्य के 30 लाख रूपए के जेवरात गायब हो गए थे. इसके कुछ दिन बाद सीमा गुप्ता के लॉकर से 20 लाख के जेवरात गायब हो चुके हैं. अब बैंक अपने ग्राहकों से अपील कर रहा है कि सभी ग्राहक आकर अपनी लॉकर चेक कर लें.
परेशान हैं ग्राहक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 3 ग्राहकों के साथ जो फर्जीवाड़ा हुआ है उसके बाद से सभी ग्राहकों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी बैंक की तरफ पहुंच रहे हैं पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन बैंक के अधिकारी कुछ भी सही-सही बताने को तैयार नहीं हैं. माना जा रहा है कि 8 से 9 महीने पहले जब सभी लॉकर्स की देखरख का काम किया गया था तभी कुछ गड़बड़ी की गई होगी लेकिन पुलिस विस्तृत जांच में जुटी है और जल्द से जल्द इस मामले में खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
Sultanpur: सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल