UP Assembly Election 2022:  सपाआरएलडी गठबंधन के सहयोगी दल आरएलडी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी को लुटेरा बताया है. उन्होंने कहा कि छोटी मानसिकता रखने वाले विधायक अपने परिवार और अपने लिए राजनीति करते हैं और मैं करोड़ों रुपए जनता की सेवा में लगाता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक करोड़ों रुपए लूट खसोट करते हैं.


चुनाव लड़ने पर क्या बोले
गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मैं मैदान छोड़कर नहीं भागा. मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मैं चुनाव लड़ूंगा. विपक्षी दलों ने कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए मैदान छोड़कर भागने वाले गठबंधन के प्रत्याशी कहा और वे पूरे दिन भर सुर्खियों में रहे.


रिपोर्ट नेगेटिव आई है-भड़ाना
ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी कद्दावर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मैं विपक्षियों को जवाब देने के लिए आया हूं. मेरे लिए जनता का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. कोविड का टेस्ट कराने के बाद मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. विपक्षी दल और जनता का सोशल मीडिया पर अवतार सिंह भड़ाना को लेकर कमेंट और बयान बाजी दिनभर सुर्खियों में रहा. अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि बयानबाजी करने वाले लोगों को मैं और मेरी जनता जवाब देगी इसलिए बीमारी में भी वे मैदान में आया हूं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी ने यूपी में लॉन्च किया चुनावी गीत 'फिर से बीजेपी', जानें क्या है इस गाने में खास


Noida News:कोहरे में लोगों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने किया ये खास इंतजाम, ऐसे मिलेगी मदद