Jhansi Religion Converted News: झांसी जिले में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने की सूचना पर एक मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया. इसके साथ ही मौके से ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें भी मिली हैं. इसके अलावा 50 से 40 लोग भी मिले. जिनमें बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल थे. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है.
4 दर्जन लोगों को हिंदू से ईसाई बनाया जा रहा था
यह मामला थाना प्रेम नगर इलाके का है, जहां अच्छे जीवन का प्रलोभन देकर करीब 4 दर्जन लोगों को हिंदू से ईसाई बनाया जा रहा था. पुलिस को धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिल रही थी. ऐसी ही शिकायत आज भी हिंदू संगठन के पदाधिकारी अंचल अडजरिया के माध्यम से प्रेमनगर थाना पुलिस को हुई. पुलिस ने अपनी टीम के साथ महावीरन राजीव नगर में एक बताए गए मकान पर छापा मारा. जिससे वहां हड़कंप मच गया.
घर के अंदर से पुलिस को धर्म साहित्य से जुड़ी किताबें मिली
पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार पुलिस को मकान के अंदर 50 से 60 लोग मिले हैं. इसके अलावा मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर धर्म साहित्य से जुड़ी किताबें मिली हैं. जिसके माध्यम से वह वहां आने वाले लोगों को इसकी आड़ में धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं. दोनों लोगों को थाने लाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.