UP News: झांसी (Jhansi) में तैनात एक सिपाही पर लड़की के साथ रेप (Girl Raped) का आरोप लगा है. सिपाही के भाई पर भी लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ रेप करता था. आरोपी का भाई भी सिपाही है और दूसरे जनपद में तैनात है. दोनों सिपाहियों के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है. थाना नवाबाद पुलिस ने एक महीने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं की थी. आज की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.


आरोपी के भाई ने दी जान से मारने की धमकी


 थाना नवाबाद में तैनात सिपाही पवन कुमार पर आरोप है कि उसने लड़की के साथ दिल्ली और झांसी दोनों जगह कई बार रेप किया. सिपाही लड़की को शादी का झांसा देकर रेप करता रहा. फिर एक दिन पवन कुमार ने ललितपुर में किसी और लड़की से शादी कर ली. इस बात की जानकारी मिलते ही पीड़ित लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई. एक दिन लड़की के साथ सिपाही के भाई ने अभद्रता करते हुए धमकी दी. उसने लड़की के साथ छेड़खानी करके धमकी दी कि रात में मेरे साथ आ जाओ वरना जान से मार देंगे.


Varanasi: वाराणसी में नगर निगम के परिसीमन से बढ़ी पार्षदों की चुनौती, किस क्षेत्र में करें प्रचार, सता रही यह चिंता


पुलिस ने इसलिए नहीं किया गिरफ्तार


झांसी के थाना नवाबाद पुलिस ने एक महीने पहले मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. मामला स्टाफ का होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं किया था. आज फिर लड़की ने आला अफसरों की चौखट पर दस्तक दी. लड़की के बार-बार चक्कर काटने से झांसी के एसएसपी शिवहरि मीणा ने दोनों सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी है. 


ये भी पढ़ें -


Hardoi News: हरदोई में प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर चप्पलों से पीटा