UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सपा ने गुंडे-माफियाओं को...
UP News: मध्य प्रदेश जाने के क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) झांसी में थोड़ी देर ठहरे. जाति जनगणना के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों को गोलमोल जवाब दिया.
UP Politics: झांसी (Jhansi) में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) के बयान पर हमला बोला है. उन्होंने रविवार को कहा कि सपा ने गुंडे-माफियाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. झांसी और बुंदेलखंड भी नहीं रहा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के शासन में उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है. उत्तर प्रदेश देश में जल्द नंबर एक बनने जा रहा है. मध्य प्रदेश दौरे के क्रम में उपमुख्यमंत्री थोड़ी देर झांसी सर्किट हाउस ठहरे थे.
अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
पत्रकारों ने ब्रजेश पाठक से अखिलेश यादव के बयान पर सवाल पूछा था. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सच्चाई उजागर करने वालों को जेल भेजा जा रहा है. जातीय जनगणना के पूछे गए सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का झुकाव बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. बनारस में विनायक ग्रुप के मालिक और सपा नेता अबू आसिम पर आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. बीजेपी का आयकर विभाग की कार्रवाई से लेना देना नहीं है.
मध्य प्रदेश जाते समय ब्रजेश पाठक रुके थे झांसी
झांसी से डिप्टी सीएम का काफिला मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गया. मध्य प्रदेश के दतिया, टीकमगढ़, सागर और भोपाल में ब्रजेश पाठक बीजेपी का प्रचार करेंगे. झांसी पहुंचने पर सदर विधायक रवि शर्मा, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, भाजमुयो के जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन ने ब्रजेश पाठक का अभिनंदन किया. प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को मध्य प्रदेश भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में ऐसा होता है. केंद्रीय नेतृत्व का आदेश पाकर एक प्रदेश के कार्यकर्ता चुनावी राज्यों में पार्टी का सहयोग करने जाते हैं.
Deoria News: भीम आर्मी चीफ ने देवरिया हत्याकांड को लेकर सीएम को दी सलाह, जानें क्या कुछ कहा?