UP News: यूपी के झांसी में एक नवविवाहित जोड़े का रिश्ता शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन की शर्त के कारण टूट गया. दुल्हन ने अपने पति से शर्त रखी कि शादी के बाद वह ससुराल में अपने मां के साथ रहेगी साथ ही वह घर में खाना भी नहीं बनाएगी. दुल्हन ने रोजाना होटल का खाना खाने की शर्त रखी. इस शर्त को सुनने पर दुल्हन का ससुराल वालों से विवाद बढ़ा और बाद में शादी टूट गई.


दुल्हन की शर्त के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. जहां पर दुल्हन के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के बारे में जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से रिश्ता टूट गया. आपको बता दें की मामला यूपी के झांसी के शाहजहांपुर का है. इसी कस्बे के रहने वाले कौशल की शादी 2 अगस्त को महाराष्ट्र की रहने वाली एक युवती से हुई थी. कौशल राजपूत पेशे से ड्राइवर है और उसकी उम्र 35 साल है.


कौशल ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बुजुर्ग है और इसलिए उसने अपनी मां की देखरेख के लिए अपनी शादी के लिए अपने दोस्तों से बात की थी. कुछ दिनों पहले ही उसके दोस्त ने अपने मामा से बात की बात की जोकि महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उन्हीं मामा के बात करने पर उसी फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी कौशल से कराने के लिए राजी हुई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे को फोटो भेजी जिसके बाद रिश्ता पक्का हुआ था.


मंदिर में धूमधाम से हुई शादी


रिश्ता पक्का होने के बाद लड़की के परिवार वाले 1 अगस्त की शाम झांसी पहुंचे और 2 अगस्त को उनकी स्थानीय ज्योतिपुर माता मंदिर में धूमधाम से शादी हुई. शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची पर अगले ही दिन अपनी शर्तों के कारण उसकी शादी टूट गई और उसको वापस अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र लौटना पड़ा. शादी के बाद जब दुल्हन की मां बाकी स्वजनों के साथ अपने घर महाराष्ट्र के लिए रवाना होने लगी तो दुल्हन कमरे से बाहर निकली और ससुराल में रहने से मना कर दिया. उसने मां के साथ लौटने की जिद की. 


विवाद बढ़ने पर पुलिस के पास पहुंचा मामला


इस पर ससुराल वालों ने उसे काफी मनाया तो उसने शर्त रखी कि अगर वो ससुराल में रहेगी तो अपनी मां के साथ ही ससुराल में रहेगी. इसके साथ ही वह घर पर खाना नहीं बनाएगी, उसको रोज होटल का खाना चाहिए. इस शर्त को ससुराल वालों ने मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस के पास गया. 


शादी के नाम पर युवक से दूसरी बार धोखा


झांसी के मोंठ थाने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात को समझा और बाद में लड़की के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात पता चली. लड़की की मां ने कबूल किया कि लड़की का इलाज महाराष्ट्र में चल रहा है. लड़की की मां ने पुलिस के सामने रजामंदी से रिश्ता तोड़ा और बेटी को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चली गई. कौशल के साथ शादी के नाम पर यह दूसरी बार धोखा हुआ है, 2 साल पहले भी उड़ीसा में शादी के नाम पर लड़की पक्ष ने उससे 50000 रुपये लिए और बाद में लड़की के भाग जाने का बहाना बनाया. कौशल का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि शादी के 1 दिन बाद ही दुल्हन वापस भाग जाएगी.


Kanwar Yatra: बरेली में पुलिस ने दूसरे रूट से कांवड़ यात्रा निकालने की नहीं दी इजाजत, लोगों में गुस्सा, दुकानों को किया बंद