Jhansi News: झांसी में सुखनई नदी की खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले मिले हैं. भारी मात्रा में निकले सिक्कों की जांच विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. सिक्कों पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कोई सोने के सिक्के बता रहा है तो कोई चांदी के सिक्के कह है तो कोई नकली सिक्के होने का दावा कर रहा है. ग्रामीण कई तसला भरकर सिक्के ले गए. जिला प्रशासन ग्रामीणों और पुलिस की देखरेख में खजाना खोजने के लिए 5 दिन खुदाई कराएगा.


नदी में खुदाई के दौरान निकले ब्रिटिशकालीन सिक्के


आज लुहरगांव में सुखनई नदी में डाली जानेवाली पाइप लाइन के लिए जेसीबी की मदद से खुदाई कराई जा रही थी. इसी बीच जेसीबी के ड्राइवर को नदी में खुदाई करते समय अजीब सी आवाज सुनाई दी. उसने उतर कर नदी में देखा तो उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई. नदी में खजाना पाकर ड्राइवर की चीख निकल गई. चीख की आवाज सुनते ही ठेकेदार मौके पर पहुंचा. ग्रामीण जयप्रकाश का आरोप है कि ठेकेदार ने सारा खजाना ले लिया है.


UP Weather Forecast: यूपी में मानसून की दस्तक, कल से इन 29 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी


प्नशासन ने पुलिस को सौंपे 1901-1916 के 12 सिक्के


मऊरानीपुर एसडीएम मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि नदी से निकले 12 सिक्के पुलिस को सौंप दिए गए हैं. वर्ष 1901- 1916 के सिक्के हैं. सिक्के किस धातु से बनाए गए हैं, अभी साफ नहीं है. जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि 'हर घर नल, हर घर जल' योजना के तहत नदी में पाइप लाइन डाली जा रही थी. इसी दौरान ब्रिटिश कालीन सिक्के खुदाई में मिले.


Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए अबतक 11 करोड़ लोगों ने दिया 3400 करोड़ रुपये का दान, ऑडिट का काम जारी