UP Crime News: झांसी के मिशन कंपाउंड इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर एक शख्स ने उस समय हमला कर दिया, जब वह ट्यूशन से आ रही थी. पीड़िता के गले और चेहरे पर गहरे जख्म हैं. पुलिस ने कहा कि उसे रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
छात्रा की मां ने दानिश नाम के युवक पर लगाया आरोप
उसकी मां ने आरोप लगाया कि दानिश खान पिछले दो साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है. वह उसका पीछा करता था, जिसके बाद वह और उसके परिवार के अन्य लोग उसके माता-पिता से मिले. दानिश ने तब उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अब उसे परेशान नहीं करेगा. उन्होंने कहा, "सोमवार की रात, उसने मेरी बेटी पर चाकू से हमला किया, जब वह अपने शिक्षक के घर से बाहर आ रही थी. ट्यूटर उसे मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है." अंचल अधिकारी शहर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित और हमलावर एक दूसरे को जानते थे और फोन पर बात करते थे. पीड़िता ने कहा कि उसने मिशन कंपाउंड में उस पर हमला किया और उसे घायल कर भाग गया.
पहले भी आई है ऐसी घटनाएं
इससे पहले भी झांसी से लड़कियों को प्रताड़ित करने की खबरें सामने आती रही हैं. पिछले साल एक ट्यूशन शिक्षक की वजह से एक लड़की को ट्यूशन छोड़ना पड़ा था. लड़की के ट्यूशन छोड़ने के बाद उस शिक्षक ने लड़की के भाई को फोन कर लड़की को अगवा करने की धमकी दी थी. इसके बाद लड़की उस शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः