Miss Sparkling Beauty: झांसी की बेटी ने दुनिया में लहराया भारत का परचम, मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी का खिताब किया अपने नाम
Jhansi News: झांसी की बेटी ने दुनिया में देश प्रदेश का नाम बुलंद किया है. मानुषी छिल्लर और हरनाज संधू को आदर्श मानने वाली अदिति भटनागर ने मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी का खिताब जीता है.
UP News: झांसी की बेटी ने दुनिया में भारत का परचम लहराया है. अदिति भटनागर ने मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी का खिताब जीता है. बता दें कि 55 देशों के बीच कंबोडिया में मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. अदिति भटनागर ने बताया कि कंबोडिया में प्रतियोगिता 10 दिनों तक चली थी. कंबोडिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले अदिति ने मिस इंडिया प्लेनेट का खिताब जीता था. अदिति प्रतियोगिता के 10 दिनों में दो से तीन घंटे नींद पूरी कर पाती थी.
झांसी की बेटी ने लहराया दुनिया में भारत का परचम
10 दिनों तक अदिति की गतिविधियों को जज किया जाता था. बस में चढ़ने से लेकर सोने तक पर प्वाइंट मिलते थे. सवाल के जवाब में अदिति ने बुंदेलखंड से होने पर गौरवान्वित महसूस किया. उसने भारत की सभ्यता को सबसे महान बताया. भारत के खानपान की भी तारीफ की. मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी प्रतियोगिता में अदिति ने अच्छे कपड़े पहनने का संदेश दिया. उसने कहा कि एक साल पहनने के बाद कपड़ों को फेंकने की बजाय डोनेट कर देना चाहिए.
मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी का खिताब किया अपने नाम
जीती हुई धनराशि से अदिति ने कंबोडिया की राजधानी नोम पेन में एक विश्वविद्यालय के पांच बच्चों को गोद लिया है. पांच बच्चों की पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च अदिति वहन करेगी झांसी में सीपरी बाजार की रहनेवाली अदिति ने बीबीए की पढ़ाई नोएडा से पूरी की है. पिता की नौकरी रेलवे में और मां डॉक्टर हैं. भाई अभी पढ़ाई कर रहा है. अदिति ने एक कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी भी की है.
सपना साकार करने के लिए उसने नौकरी छोड़ दी. उसका वेट लॉस हो गया था. नाइट ड्यूटी के कारण चेहरे पर डार्क सर्कल पड़ने लगे थे. अदिति पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को आदर्श मानती हैं. इसलिए मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला किया. एक प्रतियोगिता में टाइफाइड के कारण तीसरे राउंड से अदिति को बाहर होना पड़ा था.