Panchayat Elections 2021: डीआईजी का निर्देश, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
झांसी क्षेत्र के डीआईजी जोगिंदर सिंह ने पंचायत चुनाव के सिलसिले में जालौन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए.
जालौन. यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आला अधिकारी लगातार अलग-अलग हिस्सों का जायजा कर रहे हैं. चुनाव के ही सिलसिले में झांसी क्षेत्र के डीआईजी जोगिंदर सिंह जनपद जालौन के मुख्यालय उरई पहुंचे. डीआईजी ने यहां पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ उरई के पुलिस लाइन सभागार में बैठक की.
गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई- डीआईजी बैठक के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए. पुलिस लाइन में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. इसके अलावा जो चुनाव के दौरान अपराध करते हैं उनके खिलाफ 107/116 की कार्यवाही की जाए. इसके साथ ही जिनके खिलाफ 3 से अधिक मामले दर्ज हैं उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई जाए.
"अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ बरतें सख्ती" उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब बनती ना पाई जाए. यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरीके से दुरुस्त हैं. मतदान के पहले जनपद से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: