बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में NSS कैंप के दौरान बांटा गया विवादित नक्शा, गायब था भारत से अक्साई चीन का हिस्सा
झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में विवादित नक्शे के कारण NSUI छात्र और NSS समन्वयक के बीच मारपीट हो गई. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.
झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में NSS के कैंप के दौरान अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. यहां नक्शे की छपाई में हुई गलती के कारण एनएसयूआई के छात्रों ने मारपीट कर दी. वहीं, इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी शिकायत की है. फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.
NSUI छात्र और NSS समन्वयक के बीच मारपीट
दरअसल, झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई और एनएसएस के बुंदेलखंड समन्वयक के मध्य हाथापाई हो गई. हाथापाई की वजह एनएसएस कैंप में छात्रों को ऐसी पुस्तक वितरित की गई जिसमें भारत से अक्साई चीन का नक्शा गायब था. बवाल और हाथापाई बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में चल रहे एनएसएस के कैंप के दौरान हुई.
विवादित नक्शे को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गांधी सभागार में पांच दिवसीय एनएसएस का कैंप लगा हुआ है. एनएसएस के बुंदेलखंड समन्वयक मुन्ना लाल तिवारी ने एक ऐसी पुस्तक का वितरण किया जिसमें भारत से अक्साई चीन का नक्शा गायब था. इसी को लेकर एनएसयूआई के छात्र नेता अभिषेक प्रताप और मुन्ना लाल तिवारी समन्वयक एनएसएस के बीच हाथापाई हो गई.
कार्रवाई की मांग
इस संबंध में एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है. कुलसचिव नारायण प्रसाद का कहना है एनएसएस के नोडल अधिकारी से इस संबंध में इसका जवाब मांगा गया है. उनका पक्ष लेने के बाद कार्रवाई के लिए कुलपति को पत्र लिख दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह