CoronaVirus: झांसी के डीएम बोले, बिना गलती के इकट्ठा करें हाउस-टू-हाउस मैपिंग का डेटा
विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए उन्होंने शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे सत्यापन के कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दो दिन में जिले के सभी घरों के सत्यापन के काम को पूरा कर लिया जाए।
झांसी, एबीपी गंगा। जिले के डीएम आंद्रा वामसी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आदेश दिए कि हाउस-टू-हाउस मैपिंग का डेटा बिना किसी त्रुटि के इकट्ठा किया जाए। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि डेटा में किसी तरह की गलती पर कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए डेटा इकट्ठा करते समय पारदर्शिता बरतें। विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए उन्होंने शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे सत्यापन के कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दो दिन में जिले के सभी घरों के सत्यापन के काम को पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सत्यापन के दौरान ये भी चेक करें कि विदेश यात्रा से आए और उनके संपर्क में आए लोगों को किसी तरह का दर्द, जुकाम या फिर बुखार तो नहीं। अगर किसी में ऐसे लक्षण मिलते हैं तो उन्हें आइसोलेट किया जाए। डीएम वामसी ने बैठख में सभी एसडीएम से तहसील, नगर पालिका और नगर पंचायत की जानकारी भी ली।