Jhansi News: बीते साल शहर में शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस का दायरा बढ़ाये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. झांसी से इसे दतिया मध्य प्रदेश और ओरछा मध्य प्रदेश भेजने का प्रस्ताव किया गया है. हालांकि, ई-बस से जितना मुनाफा होना चाहिए उतना नहीं दे पा रही है.
झांसी के कमिश्नर अजय शंकर पांडेय इलेक्ट्रिक बस को लेकर बहुत गंभीर है. 2021 में झांसी स्मार्ट सिटी में 15 बसों के साथ यह बस सेवा शुरू की गई थी. बस इलेक्ट्रिक होने के साथ ही वातानुकूलित है. अभी झांसी जिले में ही बस का संचालन किया जा रहा था. बस समुचित कमाई नहीं दे पा रही है. इसी के चलते श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए और दूरी बढ़ाने के लिए बस को झांसी से 30 किलोमीटर दूर दतिया मध्य प्रदेश और झांसी से 20 किलोमीटर दूर निवाड़ी जिले के ओरछा रामराजा मंदिर क्षेत्र में भेजने की तैयारी चल रही है. इसके लिए एक प्रस्ताव झांसी आरटीओ को भेजा गया है.
झांसी इलेक्ट्रिक बस के डिपो मैनेजर ने दी ये जानकारी
झांसी इलेक्ट्रिक बस के डिपो मैनेजर मनोज खन्ना ने बताया है कि वर्तमान में बसों की संख्या 15 है. टोटल 25 बसों का संचालन होना है. आरटीओ को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसके चलते ओरछा और दतिया मध्य प्रदेश के आरटीओ से बस संचालन की बात की जा सके . क्योंकि दोनों स्थान मध्यप्रदेश में है इसलिए हमारी तरफ से कुछ तय नहीं किया जा सकता.
बता दें कि झांसी से दतिया मध्य प्रदेश की दूरी 30 किलोमीटर की है. इसी प्रकार ओरछा धाम लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इलेक्ट्रिक बस का संचालन होने के बाद श्रद्धालु पर्यटक आराम से वातानुकूलित सफर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-