Jhansi Loot in Train: झांसी (Jhansi) में जीआरपी (GRP) को बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी ने सिग्नल (Signal) से कुछ दूरी पर रेल की पटरी पर एक रुपये सिक्का (Coin) रखकर 24 घंटे में 2 ट्रेनों में लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को धर दबोचा है. सिग्नल से तय दूरी पर सिक्का रखने से सिग्नल रेड हो जाता था, इस दौरान ट्रेन (Train) की गति थमते ही बदमाश खिड़की के पास बैठी महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. फिलहाल, बदमाशों के पास से जीआरपी ने लूटा गया माल बरामद कर लिया है. मामले में अभी भी एक बदमाश फरार है. 


फट गया था महिला का कान
झांसी से करीब 100 किलोमीटर दूर उरई स्टेशन के पास एक महीने पहले इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस की खिड़की के किनारे बैठी महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया था. ठीक इसी प्रकार झांसी के पारीछा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में खिड़की के किनारे बैठी महिला के कान से बाली लूटी गई थी, जिसमें महिला का कान फट गया था. ट्रेनों में लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को जीआरपी झांसी ने दबोच लिया है. इस दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया. 


एक महीने में हुआ खुलासा 
पूरे मामले को लेकर एसपी रेलवे मोहम्मद इमरान ने बताया पकड़े गए 3 बदमाश झांसी जिले के थाना चिरगांव क्षेत्र के खजांची डेरा में रहने वाले बादल कुमार, जयप्रकाश और आजाद हैं. भागा हुआ बदमाश भान सिंह भी यहीं का रहने वाला है. बदमाशों से 2 मंगलसूत्र, एक कान की बाली, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और 3720 रुपये बरामद हुए हैं. एक महीने में पुलिस ने ये खुलासा कर दिया है. 


बदमाश ऐसे रोकते थे ट्रेन
एसपी मोहम्मद इमरान के मुताबिक बदमाश रेलवे की पटरी पर सिक्का रखते थे जिसकी वजह से सिग्नल में गड़बड़ी आ जाती है, और गाड़ी रुक जाती है. गाड़ी रुकने के बाद बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. फिलहाल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है. 



ये भी पढ़ें:


UP Political News: अखिलेश यादव का सबसे बड़ा तंज, बोले- बिना पानी का शौचालय बनाना इस सरकार का है प्रिय काम 


CM Yogi in Gorakhpur: जानें- किसने की सम्राट विक्रमादित्य से सीएम योगी की तुलना, बताया आज के दौर का विक्रमादित्य