Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल को दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है. यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में भीषण आग लग गई. आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत अब तक हो चुकी है जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की है. 


कैसे हुई इतनी बड़ी घटना
इतनी बड़ी घटना अचानक कैसे हुई जब इसके बारे में झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट सचिन मोहर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हादसा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई.हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, फिर भी 10 बच्चों की मौत हो गई.


घटना के बारे में क्या बोले चश्मदीद
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार घटना की खबर सुनते ही पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. वहीं मौजूद चश्मदीद ने बताया कि आग लगने के बाद जाली को तोड़कर कई नवजात को बाहर निकाला गया. एक और चश्मदीद कृपाल सिंह ने बताया कि हम बच्चों को दूध पिलाने अंदर गए थे तभी एक नर्स बाहर की ओर तेजी से भागते हुए आ रही थी जिसके पैरो में आग लगी हुई थी, हमने करीब 20 बच्चों को बाहर सुरक्षित बाहर निकाला और नर्स को पकड़ाया. कुछ और चश्मदीदों ने बताया कि आग लगने के बाद परिसर में अफरा-तफरी मची हुई थी लोग अपने बच्चों को इमरजेंसी की और लेकर भाग रहे थे.


वहीं झांसी के पास स्थित महोबा जिले के एक दंपति ने इस हादसे में अपने नवजात बच्चे को खो दिया है. बच्चे की मां ने बताया कि उनके बच्चे का जन्म 13 नवंबर को सुबह आठ बजे हुआ था. उन्होंने रोते हुए कहा, ‘‘मेरा बच्चा आग में जलकर मर गया.


क्या बोली एसएसपी सुधा सिंह
झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 बच्चों का इलाज जारी है. इस हादसे के समय एनआईसीयू में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दमकल विभाग की एक गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया,साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे है.


सरकार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान


इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी के डिप्टी सीएम भी घटना स्थल पर पहुंच गए.उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम परिजनों के साथ मिलकर बच्चों की पहचान कर रहे है.इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी और अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई होगी. सीएम योगी ने भी इस घटना पर दुख जताया है वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को परिवार को 50 हजार देने का ऐलान किया है. 


ये भी पढ़ें: 'समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे सीएम,' मैनपुरी में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला