UP News: संघ के बड़े नेता और भारतीय सद्भावना मंच (Bhartiya Sadbhawna Manch) के राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार (Indresh) ने झांसी (Jhansi) में कहा कि मजहब के नाम पर दंगे नहीं होने चाहिए, मजहब के नाम पर मोहब्बत होना चाहिए. इबादत के दिन प्यार प्रकट हो, पत्थर नहीं बरसने चाहिए, शुक्रवार को पत्थरबाज बनाकर इस्लाम को और मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है. कुछ बदकिस्मत लोग निकले जो शैतान की गिरफ्त में आए हैं.
CAA विरोधी अल्पसंख्यक विरोधी हैं - इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार ने कहा, 'अल्पसंख्यक समुदाय पर पाकिस्तान में बहुत जुल्म हो रहे हैं. सिख, ईसाई और हिंदूओं को जुल्म से बचाने के लिए भारत सरकार सीएए कानून लाई थे. दुर्भाग्य से सियासी दलों ने इसका विरोध कराया. जिन्होंने सीएए का विरोध किया वे अल्पसंख्यक विरोधी हैं. अब धीरे-धीरे अल्पसंख्यक जागने लगा है. भारत की सरकार अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी हितेषी है. जैसे 370 चली गई वैसे ही सीएए का विरोध भी चला जाएगा.'
नफरत के रास्ते पर है कांग्रेस - इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस द्वारा आरएसएस की जलती हुई ड्रेस का पोस्टर जारी करने पर कहा, 'कांग्रेस नफरत पैदा करने के रास्ते पर है. कांग्रेस ने यह बता दिया है वह सम्मान के और समानता के रास्ते पर नहीं जाती. कांग्रेस का यह बयान धर्मनिरपेक्ष विरोधी, शांति विरोधी, विकास विरोधी, संविधान विरोधी, भाईचारा विरोधी और शिक्षा विरोधी है. भगवान से प्रार्थना है डूबती नैया को समझ आ जाए.' इंद्रेश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि देश के अंदर और विश्व में बढ़ती जनसंख्या बहुत बड़ा संकट है. इसकी वजह से दुनिया में हाहाकार है. इसी वजह से देश में गरीबी, बेरोजगारी और अपराध बढ़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून आने से खुशहाली आ जाएगी.
ये भी पढ़ें -