UP: जुए में हारा शख्स, सूदखोरों ने एक रात के लिए मांगी पत्नी, पति ने मानी शर्त, फिर क्या हुआ?
UP Crime News: जुए और शराब की लत में एक शख्स ने सूदखोरों के हवाले पत्नी को करने पर सहमति जता दी. पति की बात सुनकर महिला हैरान रह गई. जिस्म दांव पर लगता देख महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी.
UP News: उत्तर प्रदेश झांसी जिले में बेहद हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. जिस्म दांव पर लगता देख पीड़ित महिला मऊरानीपुर कोतवाली पहुंच गई. उसने आवेदन में पति और सूदखोर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला ने बताया कि ग्राम कुआं गांव स्यावनी में दो दबंग रोज जुआ खिलवाने और किराने की दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब का धंधा करते हैं. शराब और जुआ में रकम गंवाने के बाद पीड़ित को उधारी का लालच दिया जाता है. सूखदोर एक हजार पर पचास रुपये रोज का ब्याज वसूलते हैं.
शराब और जुए की लत में पत्नी पर खेला दांव
ब्याज के चक्कर में दर्जनों परिवार तबाही की कगार पर आ गए हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति को भी दोनों सूदखोरों ने जुआ और शराब की लत लगा दी. लत लगने के बाद पति से तीन हजार रुपया देकर जुआ खिलवाया. हारने के बाद पति समय पर रकम की अदायगी नहीं कर सका. कर्ज माफ करने के लिए उन्होंने पति के सामने शर्त रखी. सूदखोरों ने पति से पत्नी को एक रात के लिए देने की मांग की. पति ने दोनों की शर्त मंजूर भी कर ली. रात को घर पर नशे में पति ने रात भर के लिए साथ चलने को कहा.
दो सूदखोरों की कारस्तानी पर मुकदमा दर्ज
जिस्मफरोशी की बात सुनकर पत्नी सन्नाटे में आई. महिला ने पति को लानत भेजते हुए पुलिस से शिकायत कर दी. महिला की शिकायत पर मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. एसपी देहात झांसी गोपीचंद सोनी ने बताया कि थाना मऊरानीपुर के कुआं गांव का एक मामला संज्ञान में आया है. एक महिला ने आवेदन में गांव के दो लोगों पर आरोप लगाया गया है. महिला पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला के पति ने दो लोगों से 3 हजार रुपए उधार लिया था. उधारी से बचने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं. आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.