Sapna Choudhary News: झांसी में सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रशासन ने किया निरस्त, सामने आई ये वजह
उत्तर प्रदेश स्थित झांसी (Jhansi) में गुरुवार को डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक कार्यक्रम होने वाला था. इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है.
![Sapna Choudhary News: झांसी में सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रशासन ने किया निरस्त, सामने आई ये वजह Jhansi Mauranipur sub district magistrate canceled program of dancing queen Sapna Chaudhary Sapna Choudhary News: झांसी में सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रशासन ने किया निरस्त, सामने आई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/aa4489f07c2bb49d7727cf99b9d633561663225650409369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित झांसी (Jhansi) में गुरुवार को डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक कार्यक्रम होने वाला था. ये कार्यक्रम झांसी के मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड में होने वाला था. लेकिन गुरुवार को ही इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया. इसकी जानकारी मऊरानीपुर (Mauranipur) उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में दी गई है.
उपजिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी कर सूचना दी गई है. नोटिस में बताया गया, "15 सितंबर को प्रांतीय जल विहार मेला मऊरानीपुर में स्वीट नाईट प्रस्तावित है. जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था. जिसमें उनका आना तय था."
नोटिस में आगे लिखा हुआ है, "गुरुवार को अत्यधिक भीड़ की संभावना, अत्यधित वर्षा और सुबह कार्यक्रम स्थल के समीप नदी में एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल सहित बह जाने के कारण अन्य कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए इसको दृष्टिकोण रखते हुए मेला जल विहार के अग्रिम समस्त कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं."
कब जारी हुआ नोटिस
कार्यक्रम निरस्त होने की जानकारी का एक नोटिस मऊरानीपुर उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. ये आदेश 15 सितंबर को ही जारी किया गया है. इस आदेश में कार्यक्रम को रद्द किए जाने की स्पष्ट वजह बताई गई है. इसमें क्षेत्राधिकारी और उपजिला मजिस्ट्रेट दोनों के दस्तखत किए हुए हैं.
बता दें कि कुछ साल पहले लखनऊ में भी एक सपना चौधरी का शो कैंसिल किया गया था. हालांकि ये शो सपना चौधरी के नहीं आने के कारण कैंसिल हुआ था. जिसको लेकर खूब विवाद हुआ. बाद में ये मामले कोर्ट में चला गया. कोर्ट ने इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था.
इसके कार्यक्रम के रद्द होने पर आयोजनों ने भारी नुकसान होने की बात कही थी. जिसके बाद ये मामला कोर्ट में गया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)