(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'इस मामले को संसद में उठाएंगे...', झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर बोले बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा
UP News: झांसी के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग से 10 बच्चों की मौत हो गई. भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने प्रशासन को घटना की जिम्मेदारी तय करने और मामले को छिपाने न देने की चेतावनी दी है.
Jhansi Hospital Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी.बाद में दो बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.वहीं कई घायलों का ईलाज चल रहा है.बच्चों की मौत के बाद भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह प्रशासन को इस मामले में कुछ भी छुपाने नहीं देंगे और घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह इस मामले को संसद में उठाएंगे. इस बीच चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में शासन की चार सदस्यीय टीम ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की.
इस घटना की जांच करने आई सरकारी टीम से मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं तो केवल मिलने आया था कि इस पर सबसे सख्त कार्रवाई हो.अगर प्रशासन के लोग किसी चीज को छुपाने की कोशिश करेंगे तो मैं अपनी जनता को आश्वासन देने आया हूं कि मैं किसी भी हालत में किसी भी चीज पर पर्दा नहीं डालने दूंगा.प्रशासन की जवाबदेही अगर नहीं हुई तो 25 तारीख से सत्र है. आप यह मानकर चलिए कि सत्र में भी मामला रख दिया जाएगा.शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है और वे हमेशा अपने मरीजों के लिए सबसे अच्छा करते हैं.
कैसे हुई इतनी बड़ी घटना
इतनी बड़ी घटना अचानक कैसे हुई जब इसके बारे में झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट सचिन मोहर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हादसा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई.हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, फिर भी 10 बच्चों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कुंदरकी में सपा प्रत्याशी का हंगामा, पुलिस की बैरिकेडिंग हटाई, वोटरों को डराने-धमकाने का आरोप