Jhansi Medical College Fire: शुक्रवार की रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में आग लगने से अब तक 12 मासूम बच्चे अपनी जान गवा चुके हैं. इस घटना ने पूरे देश मैं लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया. घटना वाले दिन NICU वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात स्टाफ नर्स मेघा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए 15 बच्चों का सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया. रेस्क्यू के दौरान बच्चों को बचाने में जुटी मेघा के आधे कपड़े तक आग की चपेट में आ गए लेकिन उसे आभास नहीं हुआ. जब दूसरे स्टाफ ने शोर मचा कर कपड़े जलने की बात बताई तो मेघा ने अपने कपड़े उतार फेके. फिर भी बच्चों को बचाने के काम में जुटी रही. जिसकी तारीफ अब पूरे देश में हो रही है. लोग उनको झांसी की रानी तक कह रहे हैं.


मेघा ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि अचानक यह सब घटना हो गई ऐसा हम सब ने बिलकुल सोचा भी नहीं था. मेघा का कहना है कि हर दिन की तरह रूटीन में काम कर रहे थे. अचानक वार्ड के अंदर शार्ट सर्किट होती है जिसको बुझाने का पूरा प्रयास किया गया. जिस वजह से शार्ट सर्किट हुआ उस तार को भी हटाकर फेंका गया लेकिन जब तक आग चारों तरफ फैल गई थी. फायर एक्सटेंशन से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं बुझ पाई और लगातार आग बढ़ती रही. 


जान जोखिम में डालकर बच्चों को बचाया
पूरे वार्ड में बच्चों के लाइव सपोर्ट के लिए ऑक्सीजन रहता है जिसकी वजह से आग और जल्दी फैल गई. जब देखा कि बुझाने पर आग नहीं बुझ पा रही है. तो हम लोगों ने जल्दबाजी में और स्टाफ साथियों की मदद से बच्चों को आग  वाली जगह से बाहर शिफ्ट करना शुरू किया. हम लोग लगातार कोशिश कर रहे थे उसी दौरान मेरे पजामे में भी आग लग गई. मैं बच्चों को बचाने में इतनी बिजी थी कि मुझे अपने पजामे की आग भी नहीं दिखी. 


जब और साथियों ने बताया कि आपका पजामा जल चुका है तब जाकर में पजामा निकाला. जब तक मेरा पैर बुरी तरह झूलस चुका था. लेकिन मैंने अपने पैर की परवाह किए बगैर उन 15 बच्चों को सकुशल बाहर शिफ्ट किया. और जो बच्चे वेंटिलेटर पर भर्ती थे  उन तक आग  की लपटों के चलते पहुंच पाना मुश्किल हो रहा था. अचानक इलेक्ट्रिसिटी कट गई और पूरे वार्ड में धुआं ही धुआ नजर आ रहा था. जिस कारण हम उन बच्चों को बचा नहीं सके.


(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का सूर्य प्रताप शाही ने किया समर्थन, विपक्ष पर बोला हमला