Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सुनकर हर कोई हैरान रह गया, जहां एक नवविवाहिता ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि उससे चुड़ैल ने कहा था कि वो उसे दो दिन में ले जाएगी और फिर सच में दो दिन में उसे मौत की नींद सुलाकर ले गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों की ऐसी बातें सुनकर सब हैरान हो गए हैं. 


दरअसल 22 जुलाई को झांसी के टहरौली थानांतर्गत ग्राम भट्टपुरा में रहने वाली शिवानी झुलसी हुई हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की मौसी ने बताया कि तीन साल पहले एक मुस्लिम युवती की मौत हो गई थी, जो अक्सर मरने के बाद उसका पीछा करती थी. उसी के कहने पर शिवानी ने खुद को आग लगा ली है. शिवानी की एक महीने पहले ही शादी हुई थी.


परछाई करती थी मृतका का पीछा


मृतका शिवानी की 25 जून को नवल किशोर से मंदिर में शादी हुई थी. शादी के बाद दूसरी बार शिवानी मायके से वापस अपनी ससुराल गई थी. दूसरी बार जब वह ससुराल आई तो वो अजीब हरकतें करने लगी थी. वह कहती थी कि उसका एक महिला पीछा करती है जो केवल उसे ही नजर आती है. वह उससे अपने साथ चलने की कहती थी. यह सुनकर मायके वाले उसे  रावतपुरा में उसे तांत्रिक के पास झाड़ फूंक को ले गए. जहां पता चला कि शिवानी को नजर आने वाली महिला की तीन साल पहले ही मौत हो चुकी थी. 


चुड़ैल के कहने पर लगाई खुद को आग


परिजनों के मुताबिक वो महिला शिवानी का पीछा कर रही थी. वो उससे कहती थी कि उसे दो दिन में अपने साथ ले जाएगी. झाड़ फूंक करने के बाद शिवानी को घर लाया गया, जिसके बाद उसे वापस ससुराल भेज दिया गया. लेकिन ससुराल जाकर शिवानी ने खुद को आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. जहां उसने बयान में बताया था कि पीछा करने वाली महिला की परछाई ने उससे कहा था कि आग लगा लो तो उसने आग लगा ली है.


वहीं जब इस घटना के बारे पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक किसी भी प्रकार की उन्हें शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. 


यह भी पढ़ें: UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख तय, जानें- कब से शुरू होगा सेशन?