Jhansi News: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
Jhansi Monsoon: झांसी (Jhansi) में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
![Jhansi News: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल Jhansi News 5 people including 4 women died due to lightning after rain Jhansi News: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/03da09bca3ecfcf64a3c69517fe148231665493425857448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhansi News: झांसी (Jhansi) के मऊरानीपुर (Mauranipur) में भारी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पंचनामा के लिए भेज दिया है. यह हादसा उस दौरान हुआ जब पीड़ित लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. मृतकों की पहचान पिंकी देवी,निकिता, क्रांति, कोजल और चरण सिंह के रूप में की गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना झांसी के मऊरानीपुर की है. जहां पर भारी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली के बाद पांच लोगों की मौत हो गई, इसी के साथ करीब आधा दर्जन लोग घायल अवस्था में हैं जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है.मऊरानीपुर के एसडीएम मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल अवस्था में हैं. घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने सभी मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप
बांदा में चार लोगों की दर्दनाक मौत
वहीं दूसरी ओर रविवार को बांदा में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पंचनामा के लिए भेजा. प्रशासन का कहना है सभी मृतकों के आश्रितों को दैवी आपदा राहत कोष के तहत 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मुलायम सिंह यादव को दी गई मुखाग्नि, 'नेताजी अमर रहे' के नारों से गूंजा सैफई, पहुंचे कई दिग्गज नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)