Jhansi Fire: झांसी की एक इमारत में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत, लाखों का सामान जलकर राख
UP News: झांसी की एक इमारत में आग लग जाने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गए.
Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) शहर में नरिया बाजार (Nariya Market) स्थित एक इमारत में बुधवार सुबह आग लग जाने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. पुलिस अधीक्षक झांसी विवेक त्रिपाठी (Vivek Tripathi) ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग चार बजे नरिया बाजार स्थित पूनम वस्त्र भंडार में संभवतः शार्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लग गई.
क्या है पूरा मामला?
दुकान के ऊपर ही चार मंजिला भवन में एक परिवार भी रहता था. इस भीषण आग के कारण कुछ रसोई गैस सिलेंडर भी फट गए तथा आग ने इस चार मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से पूनम वस्त्र भंडार के मालिक श्रीराम अग्रवाल (70 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) की मौत हो गई तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया
जब ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लगने से झेलना पड़ा नुकसान
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब भयंकर आग से लोगों ने नुकसान झेला हो. इससे पहले भी एक घटना में खाती बाबा इलाके में ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई थी. जिसके बाद रात के अंधेरे में ट्रांसफार्मर में आग लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जब तक दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची तब तक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो चुका था.