(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jhansi Crime News: बसपा सुप्रीमो मायावती को चांद पर जमीन दिलाने वाले पिंटू सेंगर का हत्यारा एनकाउंटर में ढेर, सीने में लगी गोली
Rashid Kalia News: शार्प शूटर राशिद कालिया पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. झांसी में कालिया 25 हजार का वांटेड था. पुलिस के अनुसार राशिद कालिया फिरौती लेकर घटनाओं को अंजाम देता था.
Jhansi Police News: उत्तर प्रदेश स्थित झांसी (Jhansi) में यूपी एसटीएफ (UP STF) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बदमाश राशिद कालिया (Rashid Kalia) मारा गया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी बदमाश राशिद कालिया पर पिंटू सेंगर की हत्या का आरोप है. पिंटू सेंगर वही शख्स था, जिसने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती को चांद पर जमीन लेकर दी थी. एसटीएफ ने बताया कि पिंटू सेंगर हत्याकांड का आरोपी राशिद कालिया पर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
मुठभेड़ में मारा गया बदमाश राशिद कालिया
पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी राशिद को टीम ने मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर ग्राम सितौरा के पास घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसके सीने में गोली लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सवा लाख रुपये का इनाम था घोषित
इस बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ ने कहा, 'हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में रुपये एक लाख कानपुर नगर से व 25 हजार जनपद झांसी से वांछित इनामिया राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर UPSTF की मुठभेड़ में थाना मऊरानीपुर, झांसी में मारा गया.'
शार्प शूटर राशिद कालिया पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं झांसी में कालिया 25 हजार का वांटेड था. पुलिस के अनुसार राशिद कालिया फिरौती लेकर घटनाओं को अंजाम देता था.
एसटीएफ ने दी ये जानकारी
यूपी एसटीएफ ने बताया, झांसी जनपद के थाना मऊरानी पुर में बदमाश का पीछा करते हुए एटीएफ की मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश को गोली लगी है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक बदमाश की पहचानी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम के रुप में हुई है. राशिद के खिलाफ कानपुर नगर व झांसी में लगभग एक दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं. इस कुख्यात अपराधी पर थाना चकेरी में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 34 के तहत मुकदमे दर्ज थे.