(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jhansi News: झांसी में दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, CM योगी ने जताया दुख
UP News: यूपी के झांसी में दो बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.
Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले के गुरसराय (Gursarai) थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की कथित तौर पर खेत के पास स्थित एक तालाब में डूबने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने आधिकारिक बयान में मृतक बच्चों के लिए दुख जताया है.
क्या है पूरा मामला?
गुरसराय (Gursarai) थाना क्षेत्र के अधिकारी अरुण कुमार तिवारी (Arun Kumar Tiwari) ने बताया कि सिंगरा (Singra) गांव निवासी सुदेश कुमार परिहार (Sudesh Kumar Parihar) का 11 वर्षीय पुत्र योगेश (Yogesh) पड़ोस में रहने वाले अरविंद (Arvind) के साथ गुरूवार शाम घूमने निकला था और इस दौरान दोनों गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने के लिए उतर गए थे. तिवारी के मुताबिक, देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर उनके कपड़े तालाब किनारे पड़े हुए मिले.
Bahraich News: शिकारियों के फंदे में फंसकर घायल हो गई थी बाघिन, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया
पुलिस ने बरामद किए शव
अरुण कुमार तिवारी ने आगे बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए. कानूनी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. उधर, लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.