Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां ऑनलाइन गेम में पैसे हार जाने के बाद एक छात्रा ने साथियों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची और घरवालों से फिरौती भी मांग ली. छात्रा ऑनलाइन गेम खेलती थी. जिसके लिए उसने अपने जानने वालों से पैसे उधार ले लिए थे. लेकिन देखते-देखते ये कर्जा बढ़ता ही गया. जिसके बाद उसने घरवालों से पैसे जुटाने के लिए अपहरण की पूरी कहानी रची. लेकिन पुलिस की टीम ने इस पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया.
दरअसल पूरा मामला झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नर्सिंग की एक छात्रा के अपहरण के मामले में झांसी पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें छात्र ने ही अपने अपहरण की साजिश रची और दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही परिवार वालों से कर्ज चुकाने के लिए फिरौती मांगी.इसके बाद झांसी पुलिस ने तत्काल मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही छात्रा सहित उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
क्या बोली एसएसपी सुधा सिंह
घटना का खुलासा करते हुए झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि नरसिंह की छात्रा ऑनलाइन गेम में लगभग ढाई से तीन लाख रुपए हार चुकी थी,और उसने दोस्तों से कर्ज भी लिया था.जिसको चुकाने के लिए छात्र ने पढ़ने वाले अपने चार दोस्तों के साथ अपने अपहरण की खुद दास्तान लिखी, और परिवार वालों से फिरौती के ₹6 लाख मांगे,परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया, फिलहाल छात्रा सहित उसके चार दोस्त पुलिस की हिरासत में है, और उनके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Watch: जेसीबी और छत पर चढ़कर उड़ा दिए 200 और 500 के नोट, हवा में बह गए 20 लाख रुपये